News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल सरकार द्वारा दुकानें खुलने का तय समय बढ़ाए जाने के चलते बस अड्डा बाजार संगड़ाह में गुरूवार को दूसरे दिन भी काफी चहल-पहल रही। दुकानें बंद होने का समय सांय 5 से 8 बजे किए जाने से दुकानदारों के अनुसार आम दिनों से ज्यादा खरीदारी हो रही है। व्यापारियों के अनुसार अब फिर से पहले जैसी कमाई हो सकेगी।
कुछ दुकानदारों ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की, ताकी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण न हो। बाजार खुलने का समय बढ़ाए जाने के बाद लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाह होते जा रहे है तथा गुरूवार को भी काफी लोग बिना मास्क नजर आए। बहरहाल बाजार खुलने का समय बढ़ाए जाने से व्यापारी खुश नजर आए तथा बाजार मे चहल पहल बढ़ी।
Recent Comments