News Portals सबकी खबर (रोनहाट) केंद्र सरकार अथवा प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल से गिरिपार को अनुसुचित जनजातीय की मंजूरी मिलने की खुशी मे हाटी समुदाय द्वारा बुधवार को उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार शिलाई के रोनहाट में आयोजित धन्यवाद रैली मे मुख्यमंत्री के करीबी भाजपा नेता बलदेव तोमर का पारंपरिक स्वागत किया गया है। यहा भारी संख्या में पंहुचे सैंकड़ों पुरुष व महिलाओं ने जमकर नाटी व सिरमौरी सारा नृत्य भी किया। बलदेव तोमर ने कहा कि, इससे पहले कांग्रेस की सरकारों ने हाटी को केवल वोट बैंक के रुप मे इस्तेमाल किया। 21 सितंबर हाटी समुदाय को केंद्र सरकार से जनजातीय घोषित करने के बाद पहली बार रेणुका क्षेत्र में हाटी समुदाय द्वारा जगह जगह बलदेव तोमर का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अभिनंदन कार्यक्रम के दूसरे दिन बलदेव तोमर का हरिपुरधार पहुंचने पर हाटी समुदाय के हजारों की तादाद में पंहुचे लोगों ने पारंपारक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया तथा सभी बुजुर्ग, नौजवानों, महिलाओं ने सामूहिक गिरिपार क्षेत्र का प्राचीन रासा नृत्य लगाया गया, मानो जैसे दिवाली हो। जनजाति क्षेत्र घोषित होने से लोगों की खुशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा था कि भारी बारिश के बीच भी रेणुका क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोग बलदेव तोमर के स्वागत में डटे रहे। इस अभिनंदन के लिए बलदेव तोमर ने रेणुका वासियों का आभार जताया। इन्होंने रेणुका वासियों को जनजातीय क्षेत्र होने पर बधाई दी। आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में हरिपुरधार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करना बहुत कठिन काम था हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे की इतना बड़ा काम होगा लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी समुदाय के लाखों लोगों की यह पीढ़ा समझी और 55 वर्षो के बाद हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करवाया। बलदेव तोमर ने कहा कि इस से पहले भी प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकारें रही मगर कांग्रेस ने हाटी समुदाय की भोली भाली जनता को खाली वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया व लोगों को ठगते रहे।
उन्होंने कहा कि शिलाई में हाटी समुदाय ने एक महा खुमली का आयोजन किया गया तथा उस खुमली में कांग्रेस के नेताओं ने बड़ी बड़ी बाते की थी। जिसमें आपके रेणुका के विधायक भी मौजूद थे मगर उसके बाद हाटी मुद्दे का हल देख हाटी खुमली से कांग्रेस नेताओं ने दूरी बनाकर दलित समुदाय के लोगों को भड़काने का काम किया। बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई में 60 साल तक एक ही परिवार ने राज किया मगर उन्होंने क्षेत्र को हमेशा पिछड़ा हुआ रखा। उन्होंने कहा कि अगर जौनसार बावर के साथ हमारे गिरिपार क्षेत्र को भी जनजातीय घोषित करवा देते तो हमारे क्षेत्र से सैकड़ों युवा उच्च पदों पर होते। लेकिन कांग्रेस हमारे क्षेत्र को विकसित नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गिरिपार क्षेत्र का मामा बनकर हमारी यह मांग पूरी करवाई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना वादा पूरा कर दिया है अब ऋण चुकाने का समय आ गया है।
इस लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में पांचों की पांचों सीटे जीतकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के झोली में डालना है। इस बार हाटी के नाम पर वोट करने का समय आ गया है। इस मौके पर केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमिचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, रेणुका हाटी समुदाय अध्यक्ष रविंद्र चौहान सही राम चौहान, बलवीर सिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौहान, तमाम हाटी समुदाय के पदाधिकारी समेत कई पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Recent Comments