News portals-सबकी खबर (नाहन )
यातायात पुलिस नाहन ने मंगलवार को अवैध पार्किंग के खिलाफ शिकंजा कसा है। इस दौरान यातायात पुलिस ने राज्य सहकारी बैंक के मुख्य कार्यालय के समीप अवैध पार्किंग के कई चालान काटे हैं। यातायात प्रभारी एएसआई रामलाल चोपड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने सड़क किनारे दोनों तरफ खड़े किए वाहनों के चालान काटे हैं।
राहगीरों की दिक्कतें भी बढ़ रही हैं। कई वाहन मालिकों ने इस मार्ग को स्थायी पार्किंग स्थल बना दिया है। हालत यह है कि सड़क के एक तरफ गाड़ियां पार्क नहीं की गई हैं। बल्कि दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं। इससे दूसरे वाहनों का सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। इसको लेकर यातायात पुलिस ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे खड़े सभी वाहनों के चालान काटे।
उधर, यातायात पुलिस के प्रभारी रामलाल चोपड़ा ने बताया कि अवैध पार्किंग के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंक के कार्यालय के समीप बेतरतीब और अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान काटे हैं। इसे लेकर लोगों की शिकायतें भी मिल रही थीं। पुलिस ने इसको लेकर कार्रवाई की है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Recent Comments