News portals-सबकी खबर (धर्मपुर)
कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर सनवारा फाटक के समीप मरीज को ले जा रही एंबुलेंस की पंजाब रोडवेज की बस से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो लोगों को पीजीआई रैफर कर दिया गया है। यह हादसा करीब सवा पांच बजे का बताया जा रहा है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर व ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार निजी अस्पताल की एक एंबुलेंस (एचआर-37-8449) मरीज को लेकर पीजीआई चंडीगढ़ जा रही थी। जैसे ही एंबुलेंस फाटक से थोड़ा आगे पहुंची तो चंडीगढ़ से शिमला जा रही पंजाब रोडवेज की बस (पीबी -03-एजे-5879) से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे। इस मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन ने की। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के मरीज को कुनिहार से कुमारहट्टी के समीप निजी अस्पताल में लाया गया था।
मरीज की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था कि पीजीआई जाते समय रास्ते मे ही एम्बुलेंस की टक्कर हो गई। इस टक्कर में मरीज रणवीर सिंह (68) निवासी कुनिहार की मौत हो गई। हादसे के बाद सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र लाए गए घायलों का कुशलशेम पूछने के लिए तहसीलदार कसौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हर प्रकार की जानकारी ली। इस दौरान प्रशासन की ओर से मृतक को 20000 व घायलों को 3000-3000 रुपए की फौरी राहत भी दी। घायलों में बलवीर सिंह, हरीश कुमार,इंद्रा देवी, मनीराम, मोहम्मद अनवर, आरिक, अमृत पाल, दीवान चंद, मनमोहन ठाकुर, डा. दीप कुमार, प्रकाश शामिल हैं।
Recent Comments