News portals-सबकी खबर ( भरमौर ) हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक सडक हादसा पेश आया है जिसमे पहाड़ी से अचानक भूस्ख्लन होने से एक युवक कि मौत हो गई है । मृतक की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र किक्कर सिंह वासी गांव व डाकघर भरमाड़ तहसील जवाली जिला कांगडा के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया जाएगा। । जानकारी के अनुसार भरमाड गांव का कुलदीप सिंह बुधवार दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर भरमौर से चंबा की ओर आ रहा था। इसी दौरान दुर्गेठी घार के पास पहाड़ी से अचानक हुए भूस्ख्लन के कारण मलबा व पत्थर गिरने से कुलदीप सिंह चपेट में आ गया। परिणामस्वरूप कुलदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एनएच से गुजर रहे वाहन चालकों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही भरमौर पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि भरमौर एनएच पर अचानक भूस्ख्लन होने से पूर्व में भी कई लोग अकारण ही मौत का ग्रास बन चुके है। करीब तीन वर्ष पहले ढकोग में बाइक पर पत्थर गिरने से एक दंपत्ति की मौत हो गई थी। ढकोग के समीप ही एक गाय के कार पर गिरने से इसमें सवार दंपत्ति की रावी नदी में गिरने से मौत हो गई थी। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।
दर्दनाक हादसा : मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Recent Comments