Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 9, 2025

लाहौल-स्पीति के सिसु में पेश आया दर्दनाक हादसा, पीएम की रैली में जा रहे युवक की हुई मौत

News Portals-सबकी खबर (कुल्लू) जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के सिसु में एक सडक़ हादसे में पीएम की रैली में जा रहे एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक को एक वाहन ने टक्कर मारी है, जिससे युवक घायल हो गया और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी है कि उक्त युवक विधायक जियालाल कपूर के काफिले में पीएम की रैली में शरीक होने जा रहा था कि घाटी के सिसु के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में उसे क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान शाम सिंह उर्फ बिट्टू निवासी करयूनि चचरवास पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है। जानकारी है कि उक्त व्यक्ति पांगी घाटी के विधायक जियालाल कपूर के काफिले में एचआरटीसी की बस में जा रहे थे कि यहां बीच रास्ते में बस खराब हो गई, उसे वापस भेज दिया गया यात्रियों को दूसरी बस में बिठा कर मंडी भेज दिया गया । सिसु में जब बस यात्रियों को भोजन करवाने के लिए रुकी तो इस दौरान युवक सडक़ पार कर रहा था और सामने से एक अज्ञात वाहन आया और उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Read Previous

हर संदिग्ध पर नजर, पड्डल सील तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में मोदी ,सपीजी-केंद्रीय एजेंसियों ने दिन में कई बार की मैदान की जांच

Read Next

प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा पशु की लंपी स्किन बीमारी से हुई मौत

Most Popular

error: Content is protected !!