News portals-सबकी खबर (सोलन)
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कंडाघाट में एक गाड़ी गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है । घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने गहरी खाई से शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया है । मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मौके पर शवों को निकाल रही है।
पुलिस के अनुसार डेडरघरात के समीप एक हरियाणा गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी है। जिसमें 5 लोग सवार थे। 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं जहां पर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है । हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को खाई से निकालने का रेस्कयू जारी है। बताया जा रहा है कार में सवार पांच मृतक हरियाणा से संबंध रखने वाले हैं बताया जाए यह भी जा रहा है कि यह सभी लोग शनिवार को शिमला के लिए घर से निकले थे।
मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवकुमार शर्मा ने की उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को आज सुबह 9:00 बजे इसकी सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Recent Comments