Newsportals-सबकी खबर (संगड़ाह )
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन, आरआरसी नालागढ़ द्वारा मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के सहयोग से एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड के 107 छात्रों आपदा प्रबंधन संबधी जानकारी दी गई। डिग्री कॉलेज परिसर मे माक ड्रिल के दौरान खोज एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल आने वाले लाइफबोट्स व कंक्रीट कटर, वुड कटर व तरह-तरह के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई तथा इन उपकरणों के इस्तेमाल एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के असिस्टेंट कमांडेंट सागर सिंह पाल, निरिक्षक अमर उजैनव उप-निरिक्षक आनंद कुमार आदि ने छात्रों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा, एनसीसी प्रभारी प्रो अंबरा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अश्वनी व स्काउट एंड गाइड प्रभारी प्रो विनोद के अलावा तहसीलदार व एसएचओ संगड़ाह सहित कईं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह मे कहीं भी फायर स्टेशन व चौकी न होने से लोगों को खुद ही आगजनी जैसी आपदाओं से निपटना पड़ता है|
Recent Comments