News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन विभाग में एक साथ 40 अधिकारियों के तबादला और पदोन्नति आदेश जारी हुए हैं। इनमें 21 भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं, जबकि 19 हिमाचल प्रदेश वन सेवा अधिकारी हैं। वन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं। इनमें अमिताभ गौतम को प्रधान मुख्य अरण्यपाल (पीएफएम और एफडीए) पर पदोन्नति दी गई है। उनके पास प्रशासन और मानव संसाधन का दायित्व भी सौंपा गया है। पीसीसीएफ राजेश जे इक्का (रिसर्च एंड ट्रेनिंग) सुंदरनगर को राज्य वन अकादमी में निदेशक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। वह यहां एसके काप्टा की जगह लेंगे। एपीसीसीएफ एसके काप्टा को वित्त और ईको टूरिज्म का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। सीसीएफ प्रदीप कुमार (एम एंड ई) को सीसीएफ (आई) का अतिरिक्त भार दिया गया है।
एपीसीसीएफ हर्ष बर्धन को पदोन्नति के साथ एचपीएसएफडीसी निदेशक सेंट्रल, राजेश शर्मा को एचपीएसएफडीसी निदेशक (साउथ), बसंत किरण बाबू को अरण्यपाल शिमला, मृत्युंजय माधव को डीसीएफ पॉलिसी एंड लॉ शिमला, कुनाल अंगरीश को डीसीएफ सोलन, यशुदीप सिंह डीसीएफ नालागढ़ को डीसीएफ धर्मशाला, रमन शर्मा को प्रोजेक्ट डायरेक्टर जाइका, नरेंद्र प्रकाश भरौट को डीसीएफ डलहौजी, सौरभ को डीसीएफ नाहन को डीसीएफ सुंदरनगर, एश्वर्या राज को डीसीएफ पांवटा साहिब, संगीता चंदेल को डीसीएफ नाहन, मंदर उमेश जावेर को डीसीएफ भरमौर, अनिकेत मारुति वेंव डीसीएफ लाहुल, कृतिज्ञा कुमार को डीसीएफ चंबा, प्रवीण कुमार को डीसीएफ पार्वती, सुशील कुमार डीसीएफ ऊना और संजीव शर्मा डीसीएफ नालागढ़ तैनात किया गया है,
जबकि हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारियों में रेणु सैजल को डीएफओ फोरेस्ट यूटिलाइजेशन, श्रेष्ठा नंद को डीपीओ आईडीपी हमीरपुर, कमल भारती को डीएफओ मंडी, नरेंद्र सिंह को डीएम एफडब्यूडी चौपाल, सुभाष पराशर को डीपीओ नाहन, दिनेश शर्मा को डीएफओ फ्लाइंग स्क्वायड, प्रदीप कुमार को डीएफओ ठियोग, संजय कुमार को आईडीपी चंबा, राजीव कुमार को आईडीपी मंडी, रामपाल को आईडीपी धर्मशाला, अजय कुमार को डीएफओ चंबा वन्य प्राणी विभाग, राजेश कुमार को डीएफओ अर्बन शिमला, सरोज वर्मा को डीएफओ मुख्यालय शिमला, राजीव कुमार को डीएफओ पीसीसीएफ, दिनेश पाल को डीपीओ बिलासपुर, शीतल शर्मा को डीएफओ वन्य प्राणी विभाग शिमला, मनोज को डीएफओ सिराज, अमित शर्मा को एपीडी धर्मशाला और जंगवीर सिंह को डीएफओ मुख्यालय बिलासपुर तैनात किया गया है। उधर ,वन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि सभी अधिकारियों को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी।
वन विभाग में एक साथ 40 अधिकारियों के तबादला और पदोन्नति आदेश जारी हुए हैं

Recent Comments