News portals-सबकी खबर (किरतपुर )
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने किरतपुर सड़क पर एचआरटीसी की ओर से चयनित ढाबे का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने ढाबे में फुल और हाफ डाइट का रेट पूछा, थाली में सवारियों को परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने ढाबा मालिक को रसोई और शौचालय में सफाई के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा सवारघाट में निर्माणाधीन बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। प्रदेश सरकार इस बस अड्डे को जनता को समर्पित करने जा रही है। ढाबे के पास एचआरटीसी की दो बसें खड़ी थीं, सवारियों यहां खाना खाने के लिए उतरी थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सवारियों से भी खाने की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा की।
परिवहन मंत्री ने बताया कि कई ढाबों में सवारियों से खाने के ज्यादा रेट वसूलने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में ढाबों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से खाने के रेट तय किए गए हैं। अगर कोई ढाबा मालिक सवारियों से ज्यादा पैसे ले रहा है तो इन ढाबों को ब्लैक लिस्ट करके दूसरे ढाबे के पास बस खड़ी की जाएगी।
Recent Comments