News portals- सबकी खबर (जोगिन्द्रनगर) हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में देर रात एक और हादसा पेश आया है। प्राप्त सूचना के अनुसार सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर के समीप मंडी की ओर से आ रही स्कूटी की विपरीत दिशा से आ रही जीप से टक्कर हो गई | जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटी सवार को सिर व नाक में गंभीर चोटें आई हैं। घायल को तुरंत सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। । घायल स्कूटी सवार की पहचान हेमराज निवासी रोहडू के रूप में हुई है। स्कूटी सवार मंडी की और से आ रहा था अचानक वह सामने आ रही जीप से टकरा गया | उधर , पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है , जल्द ही हादसे के कारणों का पता करेगी |
जीप-स्कूटी में जबरदस्त टक्कर , रोहड़ू के शख्स का जोगिंद्रनगर में एक्सीडेंट

Recent Comments