News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर 1:33 बजे भूकंप के झटके लगे। भूकंप से चंबा में एक स्कूल की दीवार गिर गई, जबकि चार स्कूल भवनों की दीवारों में दरारें आ गईं। वहीं, कांगड़ा के थुरल में एक मकान में भी दरारें आ गईं। हालांकि भूकंप से कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई। भूकंप से चंबा के चुराह विधानसभा में प्राथमिक पाठशाला तरेला की दीवार गिर गई। वहीं, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनवाल, उच्च पाठशाला ओला, प्राथमिक पाठशाला गुलेई और कठवाड़ के भवनों में दरारें आ गईं। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का डोडा क्षेत्र रहा।कई क्षेत्रों में भूकंप से सहमे लोग घरों और दफ्तरों से बाहर भी आ गए। हमीरपुर के रंगस में भूकंप के बाद डर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मैदान में बैठाया गया।
Recent Comments