News portals- सबकी खबर (तिलोरधार)
75 वें आजादी के अमृत मोहात्सव और 76 वें स्वतंत्रता दिवस विकासखंड कार्यालय तिलोरधार में लहराया तिरंगा ।भारत माता की जय करो कि घोष से गूंज उठा तिलोरधार | बी डी ओ तिलोरधार सहित तीन पंचायतों की जनता ने पूरे जशन के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस । आज़ादी के अमृत महोत्सव ल मिठाई बांटकर मनाया आज़ादी का जशन ।
जानकारी के अनुसार विकासखंड तिलोरधार में बल्दवा बोहल शमाह पमता,कमरू सहित व्यापार मंडल तिलोरधार के लोगों एकत्रित होकर बीडीओ भाग सिंह ठाकुर के साथ आज़ादी के 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया और राष्ट ध्वज को सलामी दी । उसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया राष्ट्रगान गाया गया ।
उसके बाद बीडीओ तिलोरधार भाग सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम इस आजाद देश में आजादी के उत्सव को मना रहे है, ये उन शहीदों की बदौलत सम्भव हुआ जिन्होंने आजाद भारत का सपना देखा और देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्रणों को बलिदान किया। उन्होने कहा कि देवभूमि हिमाचल की पहचान वीरभूमि के रूप में भी है। आज़ादी हासिल करने से लेकर आज़ादी बरकरार रखने के लिए जितने भी संघर्ष हुए उनमें हि माचल के वीर सपूतों ने हमेशा शौर्य की नई गाथा रची है।अंत मे भारत माता के जय करो का घोष लगाया गया उसके पश्चात सभी मिठाईयां बांट कर आज़ाद का अमृत महोत्सव मनाया गया । इस मौके पर 3 पंचायतों के प्रधान और जनता के साथ व्यापार मंडल भी उपस्थित रहे ।
Recent Comments