News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पुलिस थाना इंदौरा के तहत पठानकोट-जालंधर एलएच पर बाई इंदौरियां गांव के समीप एक सड़क हादसे में वाहन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा अन्नपूर्णा ढाबे के सामने छन्नी बेली में हुआ। दंपती बुलेट नंबर एचपी 38 इ-3860 पर सवार होकर पठानकोट से अपने घर के लिए वाया मीरथल आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी कुलभूषण सिंह की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को पठानकोट के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अनिल सिंह (42) पुत्र जसवंत सिंह और उसकी पत्नी सुमन मिन्हास (41) निवासी बाईं इंदौरियां के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि अनिल सिंह सेना का जवान है। दंपती अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए हैं। माता-पिता की अकस्मात मौत पर बच्चों पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर, डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने कहा कि शुक्रवार देर रात हुए हादसे की पुलिस छानबीन की रही है। वाहन की चपेट में आए पति-पत्नी को टक्कर मारने वाला चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है।
Recent Comments