Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

मशीन में तकनीकी खराबी की वजह से बीच में फसी हुई थी ट्रोली ,परवाणू टीटीआर रोप-वे हादसे की जांच पूरी, सामने आया फॉल्ट

News portals -सबकी खबर ( शिमला )

प्रदेश सरकार ने परवाणू के टीटीआर रोप-वे हादसे की जांच पूरी कर ली है। इस हादसे में मशीनरी में गडबड़ी को जिम्मेदार पाया गया है, जिस समय ट्रॉली रिजॉर्ट की तरफ बढ़ रही थी अचानक से फटिक सॉफ्ट फ्रेक्चर मशीन खराब हो गई और ट्रॉली बीच रास्ते में अटक गई। हादसे के दौरान रोप-वे में 11 पर्यटक फंस गए थे। इन पर्यटकों को ट्रॉली से निकालनेे के लिए एनडीआरएफ की मदद लेनी पड़ी थी। हादसे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। सोलन जिला प्रशासन को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि शिमला में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इस जांच की निगरानी कर रहे थे।

टीटीआर में बीते 20 जून को यह हादसा पेश आया था। अब इस मामले की जांच पूरी हो गई है। हादसे में तकनीकी खामी को जिम्मेदार करार देने के बाद अब आगामी आदेशों तक रोप-वे को चलाने की अनुमति नहीं दी है। लोक निर्माण विभाग की तकनीकी टीम टीटीआर में पहुंचकर ट्रायल लेगी और इस ट्रायल के संतोषजनक पाए जाने के बाद ही रोप-वे को दोबारा से चलाने की अनुमति मिल सकती है। गौरतलब है कि इस हादसे के बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर टीटीआर रोप-वे को आगामी आदेशों तक रोक दिया था। मुख्यमंत्री के आदेश मिलने के बाद प्रशासनिक जांच में हर पहलू को परखा गया। इस दौरान तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई। इन विशेषज्ञों ने कई बार टीटीआर का दौरा किया और रोप-वे में लगे उपकरणों की जांच की। इस जांच के दौरान ही फटिक सॉफ्ट फ्रेक्चर मशीन के खराब होने का खुलासा हुआ। रोपवे पूरी तरह से इस मशीन पर निर्भर था और इसके अचानक जवाब देने की वजह से यह बीच रास्ते में ही अटक गया। हालांकि हादसे के बाद रिजॉर्ट प्रबंधन ने इसे दुरुस्त कर लिया है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के तकनीक विंग की एनओसी के बगैर इसे चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Read Previous

उपभोक्ताओं को सस्ता रिफाइंड तेल देने की तैयारी उचित मूल्य की दुकानों में

Read Next

राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए सभी पंचायती राज संस्थाओं को करना होगा अब आवेदन

error: Content is protected !!