News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
आखिर प्रदेश सरकार सिरमौर जिले के दुर्गम क्षेत्र की जनता की समस्याओं को कब समझेगी , हजारो लोगो बस की कमी से जूझ रहे ।उपमंडल संगड़ाह में बसों की भारी कमी, आठ माह पूर्व स्विकृत 11 प्राइवेट रूट शुरू न होने तथा यहां परिवहन निगम का कोई भी कर्मचारी मौजूद न होने के चलते क्षेत्रवासियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वही विकास खंड की 41 पंचायतों में वर्तमान में निगम की मात्र डेढ़ दर्जन के करीब बसें चल रही है तथा प्राइवेट बसों की संख्या भी लगभग इतनी ही है। बसों की भारी कमी को देखते हुए एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा 28 सितंबर 2018 को भेजी गई प्रपोजल के मुताबिक हालांकि गत फरवरी माह में यहां 11 प्राइवेट बसों व छोटे वाहनों के रूट स्वीकृत हो चुके हैं, मगर परिवहन विभाग द्वारा इन्हें अब तक शुरू नहीं किया गया।
एक साल पहले तक एचआरटीसी के बुकिंग काउंटर संगड़ाह में कार्यरत कर्मचारी का तबादला होने के बाद से यहां निगम का कोई भी कर्मी मौजूद नहीं है, जिसके चलते बसों की टाइमिंग तथा टिकटों की जांच आदि कार्य राम भरोसे है।उधर,परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन के अनुसार फिलहाल संगड़ाह उपमंडल में कोई नया रूट शुरू करने की प्रपोजल नहीं हैं। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अनुसार संगड़ाह में स्वीकृत 11 प्राइवेट रूट आरटीए की बैठक में विलम्ब होने के चलते शुरू नहीं हो सके।
Recent Comments