News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के नजदीक पुलिस थाना पुरूवाला के अन्तर्गत पड़ने वाले बांगरन सडक पर व् रामपुरघात सडक पर रोजाना ओवर लोडिंग ट्राले बेखौफ दौड़ रहे हैं । जिसके कारण पेदल चलने वालो लोगो को हमेशा खतरा लगा रहेता हे |बेखौफ दौड़ रहे ट्रको की शिकायतें ग्रामीणों ने जिलाधीश सिरमौर व एसपी सिरमौर को शिकायत की गई लेकिन राजनेतिओं के दबाव में आकर आखे बंद कर बेठे रहे उच्च अधिकारी| हेरानी कि बात तो यह हे कि बगरण सडक पर पुरूवाल थाना सडक के नजदीक होने के बावजूद खामोश क्यों है, क्या यह थाना केवल दो पहिया वाहनों के चलान के लिए ही है ?
|वही इस मामले कि शिकायत आरटीओ सोना चौहान को मिली कि वे एक्शन मोड पर आ गई और शुक्रवार को बाद दोपहर तकरीबन एक दर्जन ट्रको के चालान भी काट दिये जिससे हिमाचल सरकार के राजस्व में एक दिन में तकरीबन एक लाख रूपये जमा होने की सूचना है। बता दे कि बागरन पुल की क्षमता सिर्फ नौ टन है किन्तु इस पुल पर लगातार बीते लम्बे समय से ओवर लोडिंग ट्रको का दोड़ते नजर आएँगे । शिकायतो के अम्बार के बाद प्रशासन की ओर से जैसे ही हरकत हुई कि आरटीओ सोना चौहान ने जोरदार छापेमारी कर डाली। छापेमारी के दौरान लगभग आधा दर्जन ट्रक चालक ट्रको को लेकर भाग गये और जो मौके पर पकडे गये उनमें तकरीबन एक दर्जन ट्रको के चालान काट दिये गये।
उधर , इस बारे में आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि शिकायते मिल रही थी और कार्यवाही अमल में लाई गयी है लगभग एक लाख रूपये तक के चालान किये गये है। उन्होने यह भी बताया कि आगामी समय में कार्यवाही होती रहेगी।
Recent Comments