News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भेड़ेवाला में ट्रक लेने जा रहा एक ट्रक ड्राइवर की अचानक मोके पर हुई मौत । 108 को सहायता से पहुंचाया सिविल अस्पताल जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया ।
जानकारी के अनुसार तारूवाला – बड़ेवाला लिंक सड़क पर (23) वर्षीय इमरान पुत्र राशिद अहमद गाँव सेनावाला पोस्ट ऑफिस माजारा का ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी लेने बाइक से जा रहा था तभी युवक ने भेड़ेवाला के पास अपनी बाइक को धिरे धीरे रोका ओर बाइक से अचानक सड़क पर गिर पड़ा । युवक अचानक सड़क पर गिरते देख स्थानीय लोगो युवक को उठाया ओर 108 पर घायल की सूचना दी । सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर डॉ भगत द्वारा उपचार के दौरान युवक मृत घोषित किया ।
वही मोके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक बाईक पर जा रहा था कि अचानक धीरे धीरे युवक ने बाइक को रोकी ओर बाइक से अचानक गिर गया ओर तेजी से काँपने लगा ,जिसके बाद उन्होंने 108 को इसकी सूचना दी थी |
उधर ,पांवटा थाने के प्रभारी एचएचओ संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला की छानबीन शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि युवक का मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद लगेगा की युवक की मौत किस कारण से हुई है , वही एतिहात के तौर पर मृतक ट्रक ड्रावर की ट्रेवल हिस्ट्री का भी पता किया जा रहा है । फिलहाल मृतक युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद मौत का कारण पता चल सके ।
Recent Comments