News Portals सबकी खबर(शिमला)
प्रदेश राजधानी शिमला के पुलिस थाना ढल्ली के तहत ट्रक में सेब की पेटियां लादकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक और मालिक ने ट्रक की पेटियां कहीं ओर बेच लाखों रुपए हड़प लिए हैं। मामले की शिकायत पीडि़त कारोबारी ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। गौर हो कि बीते दिन ही जिला शिमला के रोहडू में 24 लाख की 2259 सेब की पेटियां लेकर गुजरात का एक लदानी फरार हो गया था। वहीं, दो दिन के अंदर सेब की धोखाधड़ी का दूसरा मामला अब सामने आया है।
जानकारी के अनुसार विनीत कुमार निवासी हाउस नंबर 13/9 राम स्ट्रीट, डाकघर समाना के पजिला पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह वर्तमान में श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी भट्टाकुफर शिमला में कारोबार करते हैं। उनकी कंपनी सेब और अन्य फलों के परिवहन के लिए ट्रक प्रदान करती है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 23 सितंबर को ढल्ली से एक ट्रक में 650 पेटियां लोड की।
इस ट्रक का ड्राइवर अख्तर था और ट्रक का मालिक शकील था। ये ट्रक सेब की 650 पेटियां लादकर भट्टाकुफर सेब मंडी से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए निकला था, लेकिन ट्रक अभी तक मुजफ्फरपुर नहीं पहुंचा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ट्रक के ड्राइवर और मालिक ने मिलकर उनका भरोसा तोड़ा है और सेब की पेटियों को कहीं और बेचकर पैसे हड़प लिए हैं। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस ने पीडि़त कारोबारी की शिकायत के आधार पर 406,120 (बी) आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Recent Comments