Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 10, 2025

मोटरसाइकिल पर ले जा रहे 400gm चरस व 206 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

जिला सिरमौर के कोलर के नजदीक नेशनल हाईवे 07 सुखचैन पुर में एक मोटरसाइकिल पर ले जा रहे दो व्यक्तियों से नारकोटिक विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर चरस  और अफीम पकड़ी  है ।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम कोलर के नजदीक एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर जा रहे थे। नारकोटिक विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ लाया जा रहा है जिसमे कार्यवाही करते हुए नारकोटिक विभाग ने कोलर के नजदीक नेशनल हाईवे 07 पर सुखचैनपुर में  मोटरसाइकिल न0 HP17B-0622 NH पर रोका और तलाशी ली।

नारकोटिक विभाग के पूछे जाने पर मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों ने अपना नाम राकेश कुमार व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हरिकेश बताया है जिनसे उक्त विभाग ने तलाशी के दौरान 400gm चरस व 206 ग्राम अफीम ब्रामद की गई। वही उक्त विभाग ने माजरा थाने के तहत मानक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है ।

उधर, नारकोटिक विभाग के डीएसपी  दिनेश शर्मा ने बताया की दोनों आरोपियों को हिरासत में  लिया गया जिनसे पूछताछ जारी है मामले में बारीकी से छानबीन की जा रही है |

Read Previous

स्वर्ण आयोग गठन की मांग को लेकर कल होगा सचिवालय का घेराव,रैली को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान

Read Next

शिलाई : ग्रामं पंचायत कांडो-भटनोल, श्रीक्यारी, बांदली को पिछले 14 सालों से लोग लिफ्ट के पेयजल का इंतजार

Most Popular

error: Content is protected !!