News portals-सबकी ख़बर(संगड़ाह)
जिला सिरमौर के ऊपरी भाग के सगड़ाह अस्पताल में मौजूद दो एंबुलेंस तथा तीसरी बीएमओ की गाड़ी गत वर्ष से कोई भी चालक न होने के चलते सफेद हाथी बनी हुई है। बुधवार को संगड़ाह-रतवा मार्ग पर हुए एचआरटीसी बस हादसे के घायलों को संगड़ाह अस्पताल में मौजूद दो में से एक भी एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल सकी।
ग्रामीणों द्वारा निजी गाड़ियों की व्यवस्था कर घायलों को लाया गया, हालांकि बीच से रास्ते से 108 एंबुलेंस द्वारा कुछ को उनकी गाड़ियों से निकालकर अस्पताल तक पहुंचाया गया। गुरुवार को रेफर किए गए घायलों को भी संगड़ाह सीएचसी के उप्त रोगी वाहनों की सेवा नहीं मिली तथा 108 एंबुलेंस से काम चलाना पड़ा। प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने तथा कोरोना वायरस से लड़ने के बड़े-बड़े दावे कर रहे स्वास्थ्य विभाग तथा हिमाचल सरकार द्वारा पिछले करीब एक साल से यहां एक चालक तक उपलब्ध नहीं करवाया गया।
इस साल केवल गत 17 से 22 जनवरी तक ही हिमाचल के माननीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रवास के दौरान संगड़ाह के लिए एक चालक को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यहां 26 में से 14 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में एक भी हेल्थ वर्कर न होने के चलते ताले लगे हैं।
बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत के अनुसार यहां एक भी चालक न होने को लेकर कईं बार सीएमओ अथवा विभाग को लिखा जा चुका है। स्वास्स्थय खंड के 37 संस्थानों में दवाइयों की सप्लाई कार्य भी ड्राइवर न होने से बाधित हो रहा है।
Recent Comments