News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय के साथ लगते दोहरनाला क्षेत्र में आने वाली शिल्हीराजगिरी पंचायत के तिची गांव में 11 कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। आग से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल कर्मचारियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घरों को जलने से बचाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का कोई भी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि प्रभावित कमला पत्नी स्व. गिरीधर बुद्धि सिंह और ज्ञान सिंह के अढ़ाई मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। सहायता के लिए दोपहर के समय दमकल विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया था। आग से साथ लगते तीन मकान भी चपेट में आ सकते थे।कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मकानों को बचाया गया। अग्निशमन विभाग कुल्लू के स्टेशन फायर ऑफिसर ठाकर दास ने कहा कि आग की घटना में 40 लाख के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 80 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। वहीं, विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। विभाग की माने तो यह घटना गत शनिवार को पेश आई है। इधर, प्रभावित परिवार की मदद के लिए अब स्वयं सेवक भी आगे आने शुरू हो गए है।उधर , लडभड़ोल पंचायत घर के साथ तीन मंजिलें रिहायशी मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग जाने से दो स्लेटपोश कमरों का सामान जलकर राख हो गया। लडभड़ोल निवासी किशोरी लाल के पुराने तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में रात को अचानक आग लग गई और कमरों में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। नायब तहसीलदार लडभड़ोल महेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
Recent Comments