News portals-सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के मैन बाजार में ढाई साल का बच्चे को महिला ने तेज रफ्तार जाइलो गाड़ी के नीचे से खींचकर बचाई बच्चे की जान , बच्चा गाड़ी के नीचे होने पर गाड़ी चालक भगाता रहा गाड़ी , बच्चे के हाथ व बाजू पर चोटे , घायल बच्चे को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के मैन बाजार में तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ी पर अभी तक पुलिस प्रशासन अंकुश नही लगा पाया है । जिसके चलते लिहाजा मासूम बच्चे को हर्जाना भुगताना पड़ सकता था लेकिन साथ अन्य महिला ने मासूम बच्चे को तेज रफ्तार चलने वाली गाड़ी के नीचे से निकाल बचाई जान । मंगलवार को पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में मिश्रावाला के निवासी मोहम्मद गुलशेर ओर उनकी पत्नी मीना बीमार होने पर अपना इलाज करवाने के आए बच्चे सहित सिविल अस्पताल आए हुए थे। अस्पताल में डॉक्टर से उपचार कराने के बाद दवाईयों को लेने के लिए मैन बाजार में गए थे कि तेज रफ्तार से चल रही जाइलो गाड़ी ने ढाई साल के मासूम बच्चे मोहमद इसान को हिट एन्ड रन किया , जिसको साथ अन्य महिला ने देखा और तेजी से बच्चे को गाड़ी के निचे से बाहर निकाला, लेकिन तेज रफ़तार गाड़ी चालक ने गाड़ी को ओर तेजी से भगा के वहाँ से भाग निकला । घायल बच्चे को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहा पर डॉक्टर द्वारा घायल बच्चों का उपचार किया गया | वही हड्डी के विशेषज्ञ न होने पर बच्चे को सूरजपुर के मैनकाइंड अस्पताल ले जाया गया । पुलिस को सूचना मिलने पर पांवटा पुलिस मौके पर पहुचकर छानबीन शरू कर दी है
बता दे कि मिश्रावाला के निवासी मोहम्मद गुलशेर ने बताया कि उसके पास घायल मोहमद इसान बेटा 20 वर्ष के बाद हुआ है । उन्होंने बताया कि उनके पास दो बेटी है जिनमे से एक कि शादी हो चुकी है ।
उधर, पावटा डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि हिट एंड रन सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर पहुचकर जांच की जा रही है |
Recent Comments