News एजेंसियां (जम्मू-कश्मीर ) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए,जबकि एक अन्य गंभीर घायल जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे उधमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वाले अफसर कैप्टन थे। इनमें से 63 आरआर/ सिग्नल के कैप्टन एमवी प्रांजल का पार्थिव शरीर बरामद कर लिया गया है, जबकि 9 पैरा (एसएफ) के कैप्टन शुभम और हवलदार माजिद का पार्थिव शरीर मुइभेड़ स्थल पर ही था। आतंकी लगातार फायरिंग कर शवों को उठाने नहीं दे रहे थे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। बताया जाता है कि इन जंगलों में छिपे हुए आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद हैं। खबर लिखे जाने तक सेना-पुलिस का आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियरान जारी था।जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनसे दो पिस्तौल, चार मैगजीन, दो फिलर मैगजीन और आठ ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों की पहचान मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन के रूप में हुए है और दोनों कुपवाड़ा के त्रेहगाम के रहने वाले हैं |
Recent Comments