News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में आगजनी की अलग अलग घटनाएं सामने आई है जिसमे दो मकान जलकर राख़ हुए ,आग की चपेट में मकान मालिक आने से व्यक्ति की ददर्नाक मोत हुई है | उपमंडल आनी के अंतर्गत निथर के ग्वाल गांव में शनिवार रात आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। विधायक किशोरी लाल सागर ने रविवार को मौके का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने पीडि़त परिवार को अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। शनिवार रात को ग्वाल गांव में पिंका देवी के मकान में अचानक आग लग गई। दस कमरों के दो मंजिला मकान में भड़की आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर के भीतर रखा सामान भी नहीं बचाया जा सका। आग से करीब 50 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की घटना में पिंका देवी की जिंदगी भर कमी कमाई भी जल गई। पुलिस चौकी प्रभारी निथर देवेंद्र वर्मा व पटवारी निथर मनजीत ने मौके का जायजा लिया था। विधायक ने वन विभाग को प्रभावित परिवार को मकान बनाने के लिए इमारती लकड़ी टीडी प्रदान करने के भी आदेश दिए हैं।
वही रोहड़ू उपमंडल की चिडग़ांव तहसील की खरशाली पंचायत के खोपटूवाड़ी गांव में एक मकान में लगी आग में मालिक जिंदा जल गया। मृतक की पहचान राजदेव पुत्र कंवर सिंह गांव खोपटूवाड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है। अग्निकांड में छह कमरों का मकान राख हो गया, जिससे पीडि़तों का दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक आग की यह घटना शनिवार रात दस बजे घटित हुई, जब मकान का मालिक तथा घर का मुखिया राजदेव अकेले सो रहा था, जबकि परिवार में उनकी पत्नी व तीन बच्चे गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित दोगरी में रह रहे थे।
मकान में अचानक उठी आग की लपटों को दूर के गांव लड़ौट से देखा गया। जिस पर कुछ लोगों ने साथ के लोगों को फोन कर घटना की जानकारी दी। ऐसे में गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से आग पर काबू पाने की कोशिश की , लेकिन आग के आगे उनके प्रयास कम पड़ गए। ऐसे मे स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के आग में होने की सूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
पीडि़त परिवार को सौंपी फौरी राहत
एसडीएम रोहड़ू सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस घटना में प्रभावित परिवार को संपत्ति के नुकसान पर फौरी तौर पर दस हजार, व्यक्ति की मौत पर दस हजार व राशन, बरतन, कंबल और तिरपाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में जहां दस लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है, वहीं, एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है |
Recent Comments