News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह कस्बे में सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा वाहनों को दी गई छूट के चलते हैं अचानक लोगों की भीड़ बढ़ती देखी गई। बस अड्डा बाजार में मौजूद यूको बैंक के बाहर सबसे ज्यादा लोग देखे गए, काफी लोग हालांकि बाजार में घूमते भी नजर आए। बैंक के बाहर लगी भीड़ का मुख्य कारण यहां मौजूद सहकारी बैंक की एटीएम करीब डेढ़ साल से तथा यूको बैंक एटीएम 5 माह से बंद होना समझा जा रहा है।
एसबीआई एटीएम में केवल एसबीआई कार्ड ही चल रहे हैं। दुकानों के बाहर के शुरुआती दिनों में हालांकि सोशल डास्टेंसिंग के लिए गोले अथवा लक्ष्मण रेखा बनाई गई थी, मगर इन दिनों अक्सर लोग दुकानों में घुसकर ही सामान लेते देखे जाते हैं। पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में बेतरतीब खड़े सात वाहनों के गलत पार्किंग के चालान किए गए।
थाना प्रभारी संगड़ाह जीत राम द्वारा बिना मास्क घूम रहे 4 लोगों के चालान किए गए। इसके अलावा सड़क पर थूकने के लिए भी एक शख्स का चालान हुआ। पुलिस की सख्ती के बाद बाजार से भीड़ कम होती नजर आई। युको व राज्य सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधकों ने कहा कि, एटीएम संभवत: लाकडाउन के बाद ही ठीक हो सकेंगे।
Recent Comments