News portals-सबकी खबर (उना )
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव बाथू के एक क्रशर उद्योग में निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य तीसरा मजदूर घायल है। घायल को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है। वही हादसे में मृतक भाइयों की पहचान मोहम्मद मुजमिल(23) व मोहम्मद मुबारिक(18) निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जबकि तीसरे घायल मजदूर का नाम इरशाद है। बताया जा रहा है कि बाथू के एक क्रशर के प्लांट में दीवार बनाने का कार्य चला हुआ था। इस दौरान निर्माणाधीन दीवार वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई। क्रशर पर काम कर रहे अन्य लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला।
घायलावस्था में तीनों मजदूरों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से इन्हें गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। पीजीआई में पहुचने पर वहां के चिकित्सकों ने मोहम्मद मुजमिल व मोहमद मुबारिक को मृत घोषित कर दिया। उधर ,डीएसपी अनिल पटियाल का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। छानबीन के दौरान अगर किसी की कोताही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Recent Comments