News portals-सबकी खबर (शिलाई )
गिरिपार क्षेत्र के शिलाई में आत्महत्या के दो मामले सामने आए हैं। गांव कांडो में बारहवीं की परीक्षा पास कर चुकी निशा (18) ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा के घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। मां-बाप बेटी को नर्स की ट्रेनिंग के लिए नहीं भेज पा रहे थे। इससे परेशान छात्रा ने घर पर ही फंदा लगा लिया। पंचायत प्रधान बानो देवी ने इस घटना की पुष्टि की है।
वही दूसरी घटना में विवाहिता ने मायके लौटने के बाद ढांक में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन दिन पहले ही विवाहिता हरियाणा के करनाल से अपने मायके दाया पहुंची थी। रोनहाट के जलाऊ मंदिर के निकट सड़क से महिला ने ढांक में छलांग लगाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मंदिर के पुजारी की सूचना पर रोनहाट पुलिस के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
मृतक निर्मला देवी का विवाह राजकुमार मकान नंबर 1470 शिव कालोनी, गली नंबर-6 करनाल के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी। दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्त राम ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Recent Comments