News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से जमा दो तक के छात्रों के लिए जिओ टीवी पर दो चैनल फ्री में लांच कर लिए हैं। बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने जिओ टीवी के तीन चैनल एलिमेंटरी, हायर और वोकेशनल का विधिवत लोकार्पण किया। इन तीनों चैनल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ऑनलाइन प्रदान करने की एक और सुविधा उपलब्ध हो गई है।
जिओ टीवी के लांच पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की उत्पन्न स्थिति में प्रदेश सरकार ने 16 अप्रैल से व्हाट्सऐप के माध्यम से प्री-नर्सरी से 12वीं कक्षा तक हर घर पाठशाला कार्यक्रम तथा 17 अप्रैल से कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ज्ञानशाला कार्यक्रम दूरदर्शन शिमला के माध्यम से पढ़ाने की सुविधा उपलब्ध करवाई थी, जो अभी तक सुचारू और सुदृढ़ रूप से चल रही है। जानकारी के अनुसार हर घर पाठशाला कार्यक्रम को प्रदेश के लगभग 200 अध्यापक अपना ऑनलाइन ई-कंटेंट बनाकर प्रतिदिन बच्चों तक पहुंचा रहे हैं
जिसमें डिप्टी डायरेक्टर से डीपीओ से सभी इस ई-कंटेंट को प्रति दिन बच्चों तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी को सुदृढ़ करते हुए 20 अगस्त को जिओ टीवी के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत जिओ टीवी पर प्रदेश का शिक्षा विभाग विद्यार्थिओं तक पहुंचने का एक और माध्यम बन सके। वहीं जिओ टीवी के लांचिग पर सचिव शिक्षा राजीव शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा आशीष कोहली और जिओ टीवी से रोहित पुरी व नितिन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Recent Comments