News Portals सबकी खबर (धर्मशाला)
देश-प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को चमकाने के लिए धर्मशाला में केंद्र सहित राज्यों के पर्यटन मंत्री एकजुट होकर राष्ट्रीय टूरिज्म कॉन्क्लेव का हिस्सा बनेंगे। केंद्रीय पर्यटन विभाग भारत सरकार की ओर से धर्मशाला में होने वाली दो दिवसीय टूरिज्म कॉन्क्लेव कॉन्फ्रेंस की नई तिथियों की घोषणा कर दी गई है। अब यह आयोजन 18 और 19 सितंबर को धर्मशाला में होगा। दरअसल, प्रदेश पर्यटन विभाग को राष्ट्रीय आयोजन के लिए केंद्र सरकार से प्रस्ताव मिला था। इसके लिए विभाग ने पर्यटन स्थल धर्मशाला को चुना था, लेकिन धर्मशाला में हो रही बारिश के कारण इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था।
अब केंद्र से मिली नई तिथियों के तहत दो दिवसीय कान्फ्रेंस का आयोजन 18 सितंबर से किया जाएगा। इस आयोजन में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी सहित पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक और अजय भट्ट का आना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में कई राज्यों के पर्यटन मंत्री शामिल होने की भी संभावना है।
टूरिज्म कॉन्क्लेव के दौरान देश में पर्यटन गतिविधियों को नई दिशा देने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। इसमें देश में पर्यटन की मौजूदा स्थिति के साथ भविष्य में देश में पर्यटन के नए आयाम स्थापित करने को लेकर चर्चा की जाएगी।
Recent Comments