News portals-सबकी खबर(शिलाई)
बीजेपी मण्डल शिलाई के प्रशिक्षको के लिए प्रशिक्षण शिविर शिलाई में सम्पन हुआ है। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वन्देमातरम गीत गा कर किया गया। मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान ने शिविर में आए मण्डल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी व प्रदेश कार्य समिति सदस्य व मण्डल के सभी मोर्चो के अध्यक्ष का स्वागत कर आगाज किया हैं।
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन की अध्यक्षता मण्डल सचिव शिलाई ज्ञान शर्मा द्वारा की गई जबकि शिविर के वक्ता कुलदीप राणा रहे, जिन्होंने “भाजपा इतिहास और विकास” विषय पर विस्तार से चर्चा की।
दूसरे सत्र की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष श्यामा चौहान ने रही, इस सत्र के वक्तता अरुण फाल्टा रहे, इन्होंने “हमारा विचार परिवार” विषय पर कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी।
तीसरे सत्र की अध्यक्षता आईटी सयोजक शिलाई सतपाल सती की अध्यक्षता में हुई, वक्ता जिला आईटी सयोजक विकेश तोमर रहे, इनका विषय “मीडिया का उपयोग” रहा, चौथे सत्र की अध्यक्षता भाजयुमो मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की, वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्ण ठाकुर ने “2014 के बाद भारत की राजनीति” में बदलाव के बारे प्रकाश डाला।
पाचवे सत्र की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा रहे, वक्ता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष साधु राम चौहान रहे। जिनका विषय “अंत्योदय हमारा लक्ष्य” रहा। सभी विषयों पर विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है तथा तमाम जानकारियां शिविर में आए कार्यकर्ताओं को दी गई है।
इस अवसर पर प्रदेश खाद्य आपूर्त निगम के उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक बलदेब तोमर उपस्थित थे। प्रशिक्षण प्रकोष्ट जिला सयोजक सतीश शर्मा, मण्डल महामंत्री कमलेश पुंडीर, हरि ठाकुर, कुलदीप शर्मा, ब्लाक समिति शिलाई अध्यक्षा अनिता वर्मा, उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव पूर्व व्लाक समिति उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौहान,जिला उपाध्यक्ष गुमान पोजटा, गंगा राम सिंगटा, मण्डल सचिव राजेन्द्र चौहान, कार्यालय सचिव देवेंद्र तोमर, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र ठाकुर, मण्डल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह, इंद्र सिंह व अरविंद चौहान,ओबीसी मिर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेश शर्मा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अतर चौहान, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अनिल चौहान, मण्डल सचिव गोपाल ठाकुर, प्रेम तोमर, पूर्व महामंत्री सुरेंदर राणा सहित कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में पहले दिन उपस्थित रहे।
Recent Comments