News portalsसबकी खबर (पांवटा साहिब ) जिला सिरमौर के आयुष विभाग ने सूरजपुर उपमंडल के पांवटा साहिब में आशा कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में पांवटा साहिब क्षेत्र को 40 आशा कार्यकर्ताओं ने नए कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण लिया साथ ही आयुर्वेदिक जीवन शैली को जन जन तक पहुंचने के विषय में भी जानकारी ली।
इस संबंध में उप मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जसप्रीत कौर ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आयुष विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में से लगभग 240 स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ वैलनेस सेंटर में स्तरोन्नत किया है। जिसमें से सूरजपुर उपमंडल के अंतर्गत भी कुछ स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ वैलनेस सेंटर बनाया गया है।इन स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष करके आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बनाया गया है। हेल्थ ऑफिसरों की देखरेख में उनके अंतर्गत आने वाले गांव एवं शहरों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही समस्त ग्राम वासियों के स्वास्थ्य के बारे में ऑनलाइन विवरण भी तैयार किया जाना है। डॉक्टर जसप्रीत कौर ने जानकारी दी कि इसी संबंध में पांवटा साहिब में आशा कार्यकर्ताओं को दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। शिविर में उनको इस कार्यक्रम तरह से विभिन्न विवरण तैयार करने और डाटा तैयार करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए विभाग द्वारा एक स्थानीय होटल में लगभग 40 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें इसमें आयुर्वेद से संबंधित प्रकृति परीक्षण एवं आयुर्वेद के अनुसार आहार-विहार, दिनचर्या, रितु चर्या की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर राजन सिंह ने बताया की यह एक विशेष कार्यक्रम है इसमें की गांव गांव में घर घर से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं को आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी गई। उनको आयुर्वेदिक के अनुसार औषधीय पौधों की जानकारी के साथ-साथ योग द्वारा किस प्रकार निरोग रहा जा सकता है यहां संदेश घर घर पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ नरेश चौहान, डॉक्टर आदेश गोयल, डॉ मधु, डॉक्टर गोपाल ने विभिन्न विषयों पर आशा कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा अब समय-समय पर इस तरह की प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं जोकि आम जनमानस के लिए बहुत ही लाभदायक है जिससे हम स्वस्थ जीवन बिता सकते हैं व हमारे आसपास उपस्थित औषधीय पौधों और योग को अपनाकर निरोग रहा जा सकता है।
Recent Comments