News portals-सबकी खबर( चंडीगढ़)
हरियाणा में वीरवार को पंचकूला में दो जमातियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 164 हो गई। पंचकूला में संक्रमित मिले दो जमातियों में से एक की उम्र 18 वर्ष है और दूसरा 80 साल का है। दोनों को गुरुद्वारा नाडा साहिब में क्वारंटीन किया गया था। पीजीआई चंडीगढ़ से आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी राजीव नरवाल ने बताया कि पंचकूला में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़कर हुई चार हो गई है।
रिपोर्ट आने के बाद दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं अब नाडा साहिब में क्वारंटीन अन्य जमातियों में भय का माहौल बना हुआ है।
डॉक्टरों की टीम इनकी देखरेख कर रही है। इससे पहले खड़ग मंगोली निवासी महिला और उसकी देखरेख में लगी स्टाफ नर्स को कोरोना संक्रमण हुआ था, जिनका इलाज अभी चल रहा है। रोजाना सैंपल लेकर इनकी जांच की जा रही है।
Recent Comments