News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
काफी अरसे से गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर गठित हाटी समिति की संगड़ाह इकाई की बैठक शुक्रवार को केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल ने की मौजूदगी में संपन्न हुई। डॉ अमीचंद ने उन्होंने कहा कि, जल्द समिति का प्रतिनिधिमंडल लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप की अगवाई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिलेगा। समिति के दो दर्जन पदाधिकारी दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं से गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि, क्षेत्र को जनजाति दर्जा दिए जाने संबंधी अधिकतर औपचारिकताएं हिमाचल व केंद्र सरकार द्वारा पूरी की जा चुकी है। बैठक में पंचायत प्रतिनिधी हीरापाल शर्मा, मोहन लाल आजाद व अनिल भारद्वाज सहित समिति की स्थानीय इकाई के कईं पदाधिकारी मौजूद रहे। जल्द समिति की शिलाई तथा राजगढ़ इकाईयों की बैठकें आयोजित की जाएगी। 1967 में तत्कालीन यूपी के बाबर-जौनसार इलाके को जनजातीय दर्जा मिलने के बाद से लगभग हर विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान सिरमौर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में गिरिपार का मुद्दा उठता है। लोक सांसद सुरेश कश्यप द्वारा मंगलवार को उक्त मामला शून्य काल के दौरान उठाए जाने के लिए समिति की संगड़ाह इकाई ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। पिछली जनगणना के मुताबिक ट्रांसगिरी क्षेत्र की कुल 2 लाख 48 हजार की आबादी हाटी समुदाय से संबंध रखती हैं। हाटी समिति पदाधिकारियों के अनुसार सामाजिक, भौगोलिक, आर्थिक व सांस्कृतिक दृष्टि से उत्तराखंड के बाबर जोंसार से पूरी तरह मेल खाने वाला गिरिपार जनजातीय दर्जा मिलने संबंधी सभी शर्तें पर खरा उतरता है।
Recent Comments