उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में भी बर्फबारी जारी
नौहराधार, हरिपुरधार व गत्ताधार में आधा फुट बर्फबारी
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार पर्वत चोटी पर दो फुट के करीब हिमपात हो चुका है। समुद्र तल से करीब 11,900 फुट ऊंची चूड़धार पर्वत श्रृंखला पर रविवार रात से सोमवार बाद दोपहर तक रुक रुक बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली चूड़धार पर्वत श्रृंखला के साथ लगते नौहराधार, हरिपुरधार व गत्ताधार आदि उपरी हिस्सों में भी सोमवार बाद दोपहर तक आधा फुट के करीब बर्फ पड़ चुकी थी।
बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठंड हो गई है, वहीं समूचे क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। संगड़ाह में अधिकतम तापमान मात्र 12 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले तीन माह से बारिश की आस में आसमान में टकटकी लगाए बैठे किसानों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है। चूड़धार चोटी पर आम तौर पर हालांकि अक्टूबर माह में पहली बर्फबारी के बाद मंदिर के कपाट बंद हो जाते थे, मगर इस बार एक माह बाद हिमपात हुआ।
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह व क्षेत्र के निचले हिस्सों में भी रविवार शाम से सोमवार बाद दोपहर तक करीब 17 घंटे बारिश का क्रम जारी रहा। बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली तथा क्षेत्र की प्रमुख नगदी फसल अदरक व लहसुन के अलावा गेंहू व जौं आदि रबी की फसलों के लिए भी वर्षा व हिमपात वरदान समझे जा रहे हैं।
चूड़धार का अधिकतम तापमान 8 डिग्री व न्यूनतम तामपान शुन्य रहा। कृषि विषयवाद विशेषज्ञ संगड़ाह अनुप कतना ने बताया कि, बारिश रबी की सभी फसलों के लिए बहुत लाभदायक है। उन्होंने कहा कि, विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को लहसुन का उन्नत बीज वितरित किया जा चुका है तथा गैंहू व मटर का बीज अभी भी वितरित किया जा रहा है।
Recent Comments