News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
गिरिपार क्षेत्र के कफोटा के बोकाला ग्राउंड में हरियाणा के दो युवकों द्वारा फर्जी कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर को बोकाला के खेल मैदान में किया जा रहा था जिस पर बोकाला पंचायत के प्रधान खेउटा राम शर्मा द्वारा शिलाई पुलिस को शिकायत दी । जिसमे पंचायत प्रधान ने बताया कि 25-12-2020 को गांव के लोगो से उन्हें मालुम हुआ कि बोकाला गांव मे ग्राम वासियो ने नीजि मैदान मे कोई व्यक्ति कबडडी के ट्रायल करवा रहा है। जंहा पर काफी लडके-लडकिया व स्थानीय लोग इक्टठे हुए है। सूचना मिलने पर राम स्वरुप, तोता राम पुर्व प्रधान बलवीर सिह दिन मे मैदान मे गए,जहाँ पर उन्होंने देख की मैदान में काफी लोग इक्टठे थे ।
जिनमे कुछ लोग बाहर से आए हुए थे । इसके द्वारा पुछने पर नाम व पता अनिल कुमार S/O कर्ण सिह R/O VPO बनावली निला फतेहाबाद हरियाणा बतलाया व अपने आप को Amarit Kabaddi Fedration फतेहाबाद HR हरियाणा का अध्यक्ष बतलाया व उसके साथ एक व्यक्ति जिसका नाम राकेश S/O अर्जुन सिंह R/O गांव जमाल तह0 भोपटा जिला सिरसा हरियाण बतलाया। ट्रायल देने वाले बच्चों से पुछने पर मालुम हुआ कि उपरोक्त अनिल व राकेश ट्रायल के नाम पर प्रत्येक बच्चे से 300/300 रूपये फीस के नाम पर ले रहे है और पैसे के बदले कोई रसीद न दी जा रही है । अनिल व राकेश से पैसा इक्ट्ठा करने बारे किसी प्राधिकृत व्यक्ति की व सरकार की अनुमति बारे पुछा तो अनिल व राकेश ने न तो पैसा इकट्ठा करने की व न ही कबडडी ट्रायल करवाने की स्थानीय प्रशासन व सरकार की कोई अनुमति न दिखाई ।
अनिल व राकेश उपरोक्त ने बिना किसी प्राधिकृत व्यक्ति व सरकार की अनुमति से बिना कबडडी के ट्रायल से नाम पर बच्चों को धोखा देकर पैसा इकट्ठा किया है तथा कोरोना माहामारी के दौरान स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बिना व सरकारी आदेशों की अवहेलना करके बच्चों को धोखा देकर पैसा इक्ट्ठा किया है जिस से कोरोना माहामारी फैलने के खतरा है अनिल व राकेश उपरोक्त के खिलाफ कर्यवाही की जाए।
उधर, पांवटा डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा छानबीन की। पुलिस द्वारा उक्त युवकों से अनुमति पत्र मांगा तो दोनों युवक कोई भी अनुमति पत्र नही दिखा सके , जिसमे पुलिस ने पाया कि हरियाणा के दो युवकों द्वारा फर्जी कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिता की जा रही थी । पुलिस ने फ़र्जी तरीके से प्रतियोगिता कराने वाले युवकों के खिलाफ IPC की धारा 420,188,269,270 दर्ज की गई जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वहीं पांवटा डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने लोगों से अपील की है कि यदि बाहरी राज्यों के लोग स्थानीय प्रशासन के बिना अनुमति के द्वारा कोई प्रतियोगिता की जाती है तो इसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें |
Recent Comments