न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के टिम्बी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन व पानी के तेज बहाव में एक गाय सहित दो मकान लोगो के मकान नेड़ा खड्ड में बहे गए है साथ ही चार मकान क्षतिग्रस्त हुए है साथ मे बिजली प्रोजेक्ट को भी हुआ भारी नुकसान ।
उपमंडल शिलाई के अधीन आने वाले क्षेत्र टिम्बी में भारी बारिश के चलते टिम्बी कस्बे को भारी नुकसान हुआ है । इस नुकसान में खबर लिखे जाने तक एक गाय सहित 2 पके मकान गिरने के साथ साथ चार मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है ओर आगे भी मकान गिरने की संभावना जताई है जा रही है।
कस्बे के स्थानीय लोग रमेश, लाइक राम, अनिल शर्मा, सुरेश सुनार, रविंद्र राणा ,रिशव चौहान ,प्रदीप शर्मा, सूरत सिंह ,राजेंद्र ठाकुर, बलदेव सिंह ,आदि ने बताया है कि अभी तक क्षेत्र में शनिवार से भारी बारिश के चलते क्षेत्र मैं रविवार को 6 लोगों के मकान नाडा खड़ा में बह गए हैं । नेड़ा खड्ड में बहें मकान सूरत सिंह, मनीराम शर्मा, बसिया राम बर्मा, उदय वर्मा ,लाइक राम ,के मकान के साथ-साथ एक आश्रम व पानी का घराट भी पानी मे बह गया है ।
लोगों ने बताया यदि बारिश ऐसे ही चलती रही तो और भी कई मकानों को खतरा हो सकता है । वहीं प्रशासन ने खतरे की जद में आ रहे तीन मकानों को खाली करवाया गया है। शनिवार रात भर से चल रही तेज बारिश ने कई लोगों की उपजाऊ जमीन को भी पानी में बह गई है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि मौसम विभाग में जिला सिरमोर सहित अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी बताई गई थी ।
उधर ,एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने बताया कि टिम्बी में भारी बारिश से अभी तक दो मकान गिरने की सूचना मिली है। बाकी 4 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासनिक टीम मौके पर भेज दी गई है । खतरे की जद में आ रहे मकानों खाली करवा दिया गया है।
Recent Comments