News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में श्रीनगर से दो लदानी बिना कोविड टेस्ट करवाए राजधानी शिमला में चोरी छुपे घुस आए हैं।एक लदानी कोरोना का पॉजिटिव निकला है। पुलिस ने लदानियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं । इसे प्रशासन की भी एक बड़ी लापरवाही माना जा सकता है जिसके कारन जनता को संक्रमण के खतरे में ढाल दिया है श्रीनगर के दो लदानी नौ जुलाई को शिमला आए थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों रात के समय शिमला पहुंचे थे और आने की सूचना प्रशासन को नहीं दी, न ही अपना कोविड टेस्ट करवाया। वह शिमला के शनान में किराए के मकान में रह रहे थे। जब मकान मालिक ने उनसे कोविड टेस्ट करवाने को कहा, तो आनाकानी करने लगे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
जब लदानी कमरे में नहीं मिले, तो उनकी तलाश की गई। पकड़े जाने पर उन्होंने बताया कि वह आठ जुलाई को श्रीनगर से शिमला निकले थे और नौ जुलाई को आधी रात यहां पहुंचे। उन्होंने शिमला पहुंचने पर प्रशासन को सूचित नहीं किया था, वहीं कोविड टेस्ट भी नहीं करवाया। जब टेस्ट करवाया गया, तो एक लदानी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लदानियों को पांच दिन के क्वारंटाइन पीरियड में रहना अनिवार्य है।
Recent Comments