News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
सिरमौर जिले के पांवटा में दो नए मामले आए हैं। दोनों के शुक्रवार को सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इनमें से एक वैली आयरन इकाई का कामगार है, जो कॉलोनी में ही क्वारंटीन था। जबकि दूसरा वीआईपी रिजॉर्ट में आए संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है।बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल ने मामले की पुष्टि की है।
बता दे कि अब तक सिरमौर में कोरोना संक्रमण के 29 मामले सामने आए हैं, इसमें से 7 माइग्रेट हुए हैं, जबकि 9 ठीक हुए हैं। इस समय 13 संक्रमित मामले हैं। उपायुक्त डाॅ. आरके परुथी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमितों को शिफ्ट किया जा रहा है।
राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 629 हो गई है। 11 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं। 385 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से छह की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 225 हो गए हैं।
Recent Comments