News portals-सबकी खबर
हाईकोर्ट परिसर से पेयजल पाइप चोरी करने के मामले में दो अभियुकतों को गिरफ्तार किया गया है | मामले में पुलिस ने पाइप चोर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार इसी माह 18 सितंबर को हाई कोर्ट परिसर से रात्रि के दौरान पेयजल लाइन के 13 पाइप चोरी हो गए थे । मामले में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता जैनेंद्र की ओर से मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी गई इसमें कहा गया कि कोर्ट परिसर में पाइपलाइन की फिटिंग के दौरान पुराने पाइप चोरी कर दिए गए।
पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी इधर बुधवार को एसआई सोनू बाफिला टीम के साथ मौके पर पहुंची पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त तिथि को रात्रि में दो लोगों ने क्षेत्र से पाइपलाइन चोरी किए इसके आधार पर पुलिस ने गैरी खेत निवासी पुष्कर सिंह तथा मुकुट कंपाउंड निवासी हरीश सिंह नेगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया है मामले में जांच कर रही एसआई सोनू बाफिला के अनुसार पुलिस ने क्षेत्र का मौका मुआयना कर चोरी किए गए पाइप बरामद किए हैं। चोरों ने संबंधित पाई अन्य किसी निर्माणकर्ता को दे दिए थे जिसमें जांच जारी है।
Recent Comments