News portals-सबकी खबर- नाहन (केलाश चौहान )
बीते चौबीस घंटे में सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण से जहां दो लोगों की मौत हुई है तो वहीं 301 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। एक दिन के भीतर कोरोना पॉजिटिव के एक साथ 301 मामले अब तक के एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। जिला में कोविड-19 की टेस्टिंग को लेकर सिरमौर जिला में बीते चौबीस घंटे में करीब 1290 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 301 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
इसके अलावा जिला में चौबीस घंटे के भीतर 134 लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना पॉजिटिव के रिकवर हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में अधिकांश कोरोना पॉजिटिव के मामले पांवटा क्षेत्र, नाहन व पच्छाद क्षेत्र से सामने आ रहे हैं। गुरुवार को बीती रात के पेंडिंग 112 सैंपल की रिपोर्ट भी जारी की गई। इनमें से 38 मामले फिर से कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं।
ऐसे में जिला सिरमौर प्रशासन लगातार कोरोना को लेकर चिंता में आ गया है। गौर हो कि उपायुक्त सिरमौर जिला में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर संकेत दे चुके हैं कि जिला सिरमौर में दो दिन का वीक एंड कंपलीट लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा सिरमौर जिला में यदि कोरोना की कुल अपडेट की बात की जाए तो जिला सिरमौर में गुरुवार शाम सात बजे तक जिला में कुल 6861 लोग कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
इनमें से 5094 लोग ऐसे हैं जो कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। गुरुवार शाम तक जिला सिरमौर में एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1907 हो चुका है। जिला में 60 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने जिला सिरमौर के लोगों का आह्वान किया है कि वह कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क व सेनेटाइजर का भी प्रयोग करें।
Recent Comments