News portals-सबकी खबर (शिलाई ) उत्तराखंड का सीमांत गांव शंबर खेड़ा क्वाणू क्षेत्र में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन सीधे टौंस नदी में जा समाया। दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उपमंडल शिलाई के मोहराड़ गांव के साथ लगता उत्तराखंड का सीमांत गांव शंबर खेड़ा क्वाणू क्षेत्र में हुआ है ।
मिली जानकारी के अनुसार चकराता के क्वाणू मैलोत शंभर खेड़ा से विकासनगर जा रही एक जीप सोमवार को गांव से थोड़ी दूरी पर वाहन चालक वाहन से नियंत्रण खोने से टौंस नदी में गिर गई। इस हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया है। वाहन में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। सूचना मिलते ही शम्भर, मेलोथ व मोहराड़ हिमाचल के ग्रामीणों ने रेस्क्यू चलाया और खाई से मृतकों व घायल महिला को बाहर निकाला। घायल महिला को निजी वाहन से उपयार हेतु देहरादून भेजा गया है। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय मनोज पुत्र राजेंद्र निवासी क्वाणू मैलोत, 48 वर्षीय पूर्ण सिंह पुत्र बरदावर सिंह निवासी क्वाणू मैलोत हुई है, जबकि घायल महिला 42 वर्षीय सामो देवी पत्नी पूर्ण सिंह निवासी क्वाणू मैलोत की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल महिला का देहरादून के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक पसर गया है।
उधर , तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर प्रशासन व चिकित्सकों की टीम पहुंची तथा मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
Recent Comments