News portals-सबकी खबर (भावानगर)
किन्नौर जिले के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र सोलारिंग में दो मंजिला चार कमरों का मकान आग में जलकर राख हो गया। सूचना के मुताबिक सोलारिंग गांव में विक्रम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के मकान में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में आग की लपटों में मकान राख के ढेर में तबदील हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीएम भावानगर मनमोहन सिंह ने प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा है। प्रारंभिक तौर पर आग की घटना से 12 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जब मकान में आग लगी, उस समय घर पर कोई नहीं था, जिस कारण वे घर से कुछ भी सामान नहीं निकाल पाए। गांव के लोगों ने मकान में लगी आग को काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि कुछ देर में विक्रम सिंह का मकान उसकी आंखों के सामने राख की ढेर में तबदील हो गया। एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से राहत मैनुअल के तहत हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
Recent Comments