News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना वायरस और लॉक डाउन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल के 7.63 लाख किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की राशि पहुंच गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अप्रैल की पहली किस्त के तौर पर 152 करोड़ रुपये किसानों को बांट दिए गए हैं।
प्रदेश के कुल 8.69 लाख किसानों को इस योजना के तहत पैसा दिया जाना है। केंद्र साल में छह हजार रुपये इस योजना में तीन किस्तों में पात्र किसानों को देने का फैसला लिया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक जेएन कश्यपने बताया कि प्रदेश में पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से इस राशि का आवंटन किया जा रहा है। शेष किसानों को भी पैसा जल्द जारी कर दिया जाएगा।
कोरोना वायरस से बचाव को देश भर में हुए लॉकडाउन के चलते इस वित्तीय वर्ष की पहली किस्त अप्रैल में जारी करने का केंद्र सरकार ने फैसला लिया है। इसी कड़ी में प्रदेश में सोमवार तक 7.63 लाख किसानों के खातों में राशि डाल दी गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की है। इसका एलान फरवरी 2019 को आए बजट में किया गया था। किसान को दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में यह पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में दिया जाता है।
Recent Comments