News portals- सबकी खबर (सोलन)
कफ सिरप के सेवन से दो वर्षीय मासूम बच्ची की किडनियां फेल हो गई हैं। उसमे घातक रासायन डाइईथाईलिन ग्लाइकोल (डीईजी) पाया गया, जिसे किडनी के लिए घातक माना जाता है। जानकारी के मुताबिक बद्दी निवासी राजमिस्त्री की दो वर्षीय बच्ची 22 जुलाई से पीजीआई के आईसीयू में जिदंगी से जंग लड़ रही है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बच्ची अभी यांत्रिक वेंटिलेशन, डायलिसिस और दवाओं पर निर्भर है कालाअंब स्थित दवा कंपनी एक बार फिर विवादों में आ गई है
पीजीआई ने कफ सीरप के प्रारंभिक लैब परीक्षण के बाद इस बाबत सीडीएससीओ को शिकायत की थी इसी वर्ष फरवरी में कालाअंब की दवा कंपनी द्वारा निर्मित एक अन्य कफ सीरप के सेवन से जम्मू-कश्मीर में 12 बच्चों की मौत हो गई थी। ।जिसके बाद राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण हरकत में आया और मामले की पड़ताल शुरू करते हुए तत्काल कंपनी को बाजार से कफ सीरप का पूरा स्टॉक रिकॉल करने के आदेश जारी कर दिए थे।राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि पहला मामला सामने आने के बाद केस दर्ज करते हुए कंपनी का लाइसेंस मार्च माह में सस्पेंड कर दिया गया था।
Recent Comments