News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बस अड्डा बाजार संगड़ाह में मौजूद यूको बैंक की एटीएम मशीन का ताला 1 साल बाद भी न खुलने से यात्रियों, उक्त बैंक के खाताधारकों तथा पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के सबसे ज्यादा खाता धारकों वाले इस बैंक के एटीएम धारकों के मुताबिक एसबीआई तथा सहकारी बैंक की एटीएम से पैसे निकालने पर न केवल पेमेंट बाउंस होने का रिस्क रहता है, बल्कि ट्रांजेक्शन चार्जिज भी लगते हैं।
कस्बे के सबसे पुराने तथा सबसे ज्यादा खाताधारकों वाले इस बैंक में एटीएम जैसी मूलभूत सुविधा न होने के चलते ग्राहकों में नाराजगी है। गत 30 जनवरी को बैंक के निरीक्षण पर पहुंचे डीजीएम शिमला एसएस नेगी के समक्ष भी कुछ स्थानीय लोग बंद एटीएम का मामला उठा चुके हैं।
युको बैंक शाखा प्रबंधक विकास के अनुसार गत वर्ष से ख़राब पड़ी उक्त एटीएम को लेकर डीजीएम के निर्देशानुसार उच्च अधिकारियों को लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, जल्द यहां नई एटीएम मशीन लगाए जाने की उम्मीद है।
Recent Comments