News portals-सबकी खबर (ऊना)
जिला ऊना में कोरोना वायरस की दहशत के बीच 26 तबलीगीजमात के लोग चिनिहित किए गए हैं। इसमें एक गु्रप में आठ लोग दिल्ली से हिमाचल एक्सप्रेस से 20 मार्च को चले थे और 21 को अंब पहुंचे। अन्य 11 लोंगो का भी दूसरा ग्रुप चिह्नित करने के साथ ही अन्य लोगों भी चिह्नित किया गया है। इन लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई है।
यह बात पुलिस अधीक्षक ऊना कार्तिकेयन गोकुचंद्रन ने कही। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इस जमात से जुडे़ लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। साथ ही ऐसा भी नहीं है कि यह सभी लोग कोरोना पीडि़त हैं। दिल्ली से आने के बाद यह लोग नकड़ोह ओर कुठेडा खैरला मस्जिद में रहे, वहीं इस दौरान कुछ अन्य लोग भी इनके संपर्क में आए। कुछ एक घरों में भी यह लोग गए थे, जिसके चलते उन लोगों को भी निगरानी में लिया गया है। एसपी ने कहा कि हालांकि इनमें से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन यह सभी लोग संक्रमित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार के नियमों का पालन करें।
Recent Comments