Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

अंडर 19 वर्ग दो दिवसीय जिला स्तरीय सास्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज ।

News portals-सबकी खबर

जिला स्तरीय सास्कृतिक प्रतियोगिता अंडर 19 वर्ग छात्र का शुभारंभ नघेता स्कूल के परगंन में शुरू हो गया है । शनिवार को इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि नरेन्द्र पाल एस सोहता चेरमैंन सिलेंडर कम्पनी, विशिष्ट आथिति स्कॉलर होम स्कूल के चेरमेन नरेन्द्र पाल एस नारंग ,व अनिल सैनी ने शरकत की । सर्वप्रथम छात्रा द्वारा राष्ट्रीय गीत व माँ शारदा से किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दिप प्रज्वलित कर आगाज किया गया ।

स्कूल की छात्रा द्वारा स्वागत गीत भी गया गया । ततपश्चात कार्यक्रम में नघेता स्कूल के प्रधानचार्य दलीप नेगी द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट आथिति द्वारा शॉल ओर स्मृति चिन्ह से समानित किया गया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जज डीपी हुकम शर्मा , अनिल शर्मा टी जी टी, राजेश ठाकुर गणपति वंदना की गई । कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, एकल गान, समूह गान,कल्चर सास्कृतिक आदि प्रतियोगिता रहेगी ।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि नरेन्द्र पाल सोहता ने सम्भोदित करते हुए कहा कि बच्चों को आज भविष्य है सभी बच्चों को नशे की लत में दूर रहने की सलाह दी साथ ही बच्चों के माता पिता अपने बच्चों की देख रेख करे ताकि बचे को नशे की लत में न पड़े । वही आज के युग मे इलकेक्ट्रॉनि जैसी फोन इत्यादि से वस्तुओं से 11 वर्ष से कम वर्ग के बच्चों को दूर रखें ताकि बच्चे का दीमक को विकसित हो पाए । सहोता ने कहा कि सभी अभिवावक को अपने बच्चों को काबलियत बनाए साथ ही अपने कार्य करने में समर्थ रखने में सक्षम रहे । अपने इर्द गिर्द सभी जगह को साफ सुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दे ।इस मौके पर मुख्यातिथि सोहता ने नघेता स्कूल के बच्चे हॉकी खेल के नेशनल खेल कर आने में बधाई दी । सहोता ने स्कूल के कार्यक्रम के मंच के लिए टाईल्स देने का आश्वाशन दिया साथ ही स्कूल में गरीब वर्ग के बच्चों को स्वेटर ओर जूते देने का भी आश्वाशन दिया है । सभी आए बच्चों को कार्यक्रम सास्कृतिक की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

बता दे कि दो दिवसीय जिला स्तरीय सास्कृतिक कार्यक्रमडी एस एस ए के द्वारा किया जा रहा है । जिसमें जिला के सात जॉन के स्कूल के छात्र व छात्रा जिला के सतौन , शिलाई, संगड़ाह, सराहा, राजगढ, नाहन, पांवटा इस सास्कृतिक कल्चर प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देंगे । इस प्रतियोगिता में शनिवार को एक दिवसीय अंडर 19 छात्र ओर रविवार को एक दिवसीय छात्रा वर्ग अंडर 19 का सास्कृतिक कार्यक्रम रहेगा ।


इस मौके सिनियर वाइस परजीडेंट रत्न चौहान ,नघेता स्कुल के प्रधानचार्य दलीप नेगी , नघेता पंचायत प्रधान सुरेश शर्मा, सेवानंद , डीपी मनीष टन टन, नरेंद्र नेगी, डॉ नरेंद्र चौहान, राजेंदर शर्मा , सुमेर चंद शर्मा पूर्व एसमसी प्रधान, प्रदीप शर्मा एसमसी अध्यक्ष, प,जिला कीड़ा उपाध्यक्ष रत्न चौहान,डीपी रिटायर एम आर भारती , शिशुपाल,डीपी हुकम शर्मा , अनिल शर्मा टी जी टी, राजेश ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे ।

Read Previous

श्री रेणुकाजी मेले के लिए जिला के कलाकारों का लिया जाएगा ऑडिशन ।

Read Next

आदर्श विद्यालय के छात्रों ने इकट्ठा किया प्लास्टिक का कचरा ।

error: Content is protected !!