न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
प्रदेश भर में मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर आवंटित किए जा रहे है । वही जिला सिरमौर के संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव खूड़ में बुधवार को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर आवंटित किए गए जिसमे की 79 महिलाओं को गैस वितरण किए गए ।
इस कार्यक्रम में महिलाओं का कहना है कि मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने से जहां समय की बचत होगी । वहीं लकड़ियों से पैदा होने वाले धुएं से भी राहत मिलेगी।
हिमाचल सरकार द्वारा शुरू की गई गृहणी सुविधा योजना दुर्गम क्षेत्र की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है ।महिलाए मुफ्त सिलेंडर वितरण के लिए सरकार का आभार जता रही है ।महिलाओं का कहना है कि मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने से जहां समय की बचत होगी। वहीं लकड़ियों से पैदा होने वाले धुएं से भी राहत मिलेगी।
क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि जंगलों से लकड़ियां लाने के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। महिलाओं का यह भी कहना है कि मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने के बाद जंगल बचेंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
यह कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा व उज्जवला योजना संबंधी औपचारिकताओं तथा इनके लाभ के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान अनिल कुमार व सुरेंद्र सिंह तथा राजेश वर्मा आदि भाजपाई भी मौजूद रहे।
Recent Comments