News portals -सबकी खबर (नाहन) प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी के पश्चात परिवार नियोजन अपनाने पर दो लाख व दो बेटियों पर एक-एक लाख की राशि प्रदान करती है यह जानकारी आज सूचना एंव जन सम्पर्क की ओर से आयोजित फोक मीडिया कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने दी।कार्यक्रम के दौरान जहां कलाकारों ने लोकगीतों से लोगों का मनोरंजन किया वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं जिसमें सरकार गांव के द्वार से लोगों को घर-द्वार पर अनेकों सुविधाओं के साथ- साथ समस्याओं के निदान, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के तहत 1 लाख 50 हजार रूपये की सहायता प्रदान करने की जानकारी दी। कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत माजरा, मिश्रवाला, रजाना, माईना घडेल, भाटन भुजौड, लाना पालर, दुगाना, कमरउ, मानपुर देवडा, भगानी, व चंदोल तथा डिब्बर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी पर दो लाख व दो बेटियों पर एक लाख की राशि करती है प्रदान

Recent Comments